-एलीमेंटरी स्कूल संघ पंजाब के सदस्यों की बैठक कोर्डिनेटर कमल वर्धन शर्मा की अध्यक्षता में हुई
-बैठक में स्कूल संघ पंजाब के पदाधिकारी भी हुए शामिल


समाचारवाला/लुधियाना,
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं कक्षा तक के स्कूलों के साथ बेरूखी दिखानी शुरू कर दी। जिससे स्कूल संचाचलकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल संचालकों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिए स्कूल संघ पंजाब की शाखा एलीमेंटरी स्कूल संघ की बैठक श्री ओंकार पब्लिक स्कूल मेहरबान में हुई। बैठक की अध्यक्षता एलीमेंटरी स्कूल संघ के कोर्डिनेटर कमल वर्घन शर्मा ने की। बैठक में स्कूल संघ पंजाब के प्रधान जनार्दन भट्ट, कैशियर राजिंदर शुक्ला, कोऑर्डिनेटर राजेश नागर और महासचिव भुवनेश भट्ट विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
बैठक में पिछले साल से बोर्ड ने आठवीं स्तर के स्कूलों के दाखिला खारिज रजिस्टर पर काउंटर सिग्नेचर बंद करने, बोर्ड द्वारा आठवीं के स्कूलों को बोर्ड से केवल इनलिस्टेड बताने और इन स्कूलों के बच्चों के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट पर काउंटर सिग्नेचर करवाने को लेकर आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कमलवर्धन शर्मा ने बताया कि बोर्ड पिछले तीन सालों से बहुत ही चालाकी से आठवीं के स्कूलों को कमजोर करने पर लगा है। पहले 2023-24 का कंटिन्यूशन जारी करते हुए 2019-20 से आठवीं तक के एफिलिएट स्कूलों को भी नए पोर्टल पर एफिलेशन के लिए अप्लाई करने को कहा। इस पर स्कूल संघ पंजाब ने बोर्ड की मंशा को भांपते हुए इसका पुरजोर विरोध करके पुराने पोर्टल को चालू करवाया। उन्होंने बताया कि नए सिरे से एफिलिएशन के लिए अप्लाई करवाकर स्कूलों की 5 सालों से बोर्ड के साथ संबंधता को समाप्त करने की साजिश की जा रही थी। 70 फीसदी स्कूलों ने तो नए पोर्टल पर अपना फार्म भर भी दिया था। इसी तरह जब 2020 में बोर्ड कुछ स्थापित एसोसिएशनों के साथ मिलकर चुपचाप आठवीं के स्कूलों की एफिलिएशन के नियमों में सीएलयू और एप्रूव्ड मैप जैसे सख्त नियम थोपने जा रहा था, तब भी स्कूल संघ पंजाब ने आठवीं तक के स्कूलों पर इस शर्त को थोपने से रोका। इस अवसर पर विक्की कौशल, रजनीश शर्मा, तेजिंदर सिंह और पाइनेर स्कूल संगठन के गुरजन्ट सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के महासचिव भुवनेश भट्ट ने आठवीं के सभी स्कूलों को एकजुट होने और समस्याओं के अनुकूल हल के लिए सरकार से लेकर बोर्ड तक हर स्तर पर प्रयास करने की सलाह दी। उन्होंने एलीमेंटरी टीम को बोर्ड और शिक्षा विभाग से आवश्यक दस्तावेज जुटाने को कहा ताकि जरूरत पडने पर अपने हकों के लिए लड़ा जा सके। स्कूल संघ के कोऑर्डिनेटर राजेश नागर ने कहा कि जल्दी ही इन मुद्दों को लेकर सभी स्कूल संचालक विधायकों से सम्पर्क करेंगे। प्रधान जनार्दन भट्ट ने कहा कि एलीमेंटरी स्कूल संघ पंजाब जल्दी ही कार्ययोजना तैयार करके अगस्त में ही दोबारा मीटिंग बुलाएगा और उस बैठक में कार्य योजना के हिसाब से काम करने का फैसला लिया जाएगा।
फोटो:78. एलीमेंटरी स्कूल संघ से जुड़े स्कूल संचालक बैठक में हिस्सा लेते हुए।