समाचारवाला/ लुधियाना
चीमा चौक के नजदीक सी एल पैटर्न मेकर्स की फैक्ट्री में लगी भीषण आग । आग में कोई जनहानि नहीं हुई है । फैक्ट्री के मालिक द्वारा बताया कि यह हादसा शोर्ट सर्किट द्वारा हुआ ।देखते देखते आग बेकाबू हो गई । जिनको काबू में करने के लिया अग्नि शमन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर कर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया । पर चार घंटे कड़ी मस्कत करने के बावजूद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया ।आस पास के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के ऊपर कुछ भारी मात्रा में सूखी लकड़ी पड़ी हुई थी जिससे आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । फैक्ट्री के मालिक अमन का कहना है की करीबन लाखो का नुकसान हो गया है । उन्होंने बताया कि आज रविवार होने के कारण वर्कर कम पर नहीं थे जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ ।